DHANBAD: अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर चला डंडा ,चौड़ी हो गई सड़कें


धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर के एक प्रमुख बाजार हीरापुर हटिया रोड पर बुधवार को प्रशासन और निगम का डंडा चला. सड़क को अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटा दिया गया. अभियान में धनबाद के अंचलाधिकारी और निगम के अधिकारी शामिल थे. हालांकि दुकानदारों ने इसका कोई विरोध नहीं किया लेकिन उनका दुख उनके चेहरे पर झलक रहा था. उनका कहना था कि किसी भी तरफ पूंजी जुगाड़ कर सामान खरीद कर लाए हैं. अगर दुकान लगाने नहीं दी गई तो पूरी पूंजी डूब जाएगी.
दुकानदार बोले -पूजा तक मिले मौका
प्रशासन को कम से कम पूजा तक दुकान लगाने की अनुमति देनी चाहिए. आपको बता दें कि धनबाद शहर की प्राय सभी सड़कें अतिक्रमण से कराह रही हैं. सड़कें चौड़ी है लेकिन अतिक्रमण हो जाने के बाद केवल 6 से 8 फीट ही जगह बचती है. फिर इन सड़कों के दोनों तरफ वाहन खड़े रहते हैं, ऐसे में चार पहिया वाहन की बात कौन करे, पैदल चलना भी कठिन हो जाता है. शहर के प्राय सभी बाजारों का यही हाल है, हालांकि आज अंचलाधिकारी एवं निगम के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा.
पुरानी बाजार में भी चलेगा अभियान
अतिक्रमित सड़कों को खाली कराया जाएगा, हीरापुर के बाद नंबर पुरानी बाजार का है. आपको बता दें कि पुरानी बाजार सड़क की हालत बहुत ही खराब है. सड़कों को अतिक्रमण कर लिया गया है. ऑटो -टोटो वालों का लगभग कब्जा रहता है. ऐसे में पूजा के पहले सड़कों की सफाई से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी. इस संबंध में निगम के अधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो ,इसके लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वहीं मौजूद धनबाद के अंचलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलेगा और हीरापुर के बाद पुरानी बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह
4+