धनबाद(DHANBAD): अनकंट्रोल्ड वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर शिकंजा कसने के लिए धनबाद पुलिस, झारखंड एटीएस और सीआईडी दिल्ली सीबीआई की शरण में है. सीबीआई की ओर से प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन अभी तक इंटरपोल ने प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं किया है. इधर, प्रिंस खान खाड़ी के किसी देश में बैठकर धनबाद पुलिस कि चूले हिला रहा है. कोयलांचल की सुख ,शांति छीन रहा है. कोयलांचल के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी लोगों का आक्रोश तेज करा रहा है. लगातार लोगों को धमकियां दिलवा रहा है. फायरिंग करवा रहा है. हमला करवा रहा है.
बुधवार को कारोबार बंद कर व्यवसायियों ने किया धरना प्रदर्शन
अजीज व्यवसायियों ने बुधवार को कारोबार बंद कर बैंक मोड़ थाने के नाक के नीचे धरना प्रदर्शन किया. नारा दिया कारोबारी लड़ेंगे, तभी बचेंगे, नहीं लड़ेंगे तो आज किसी और की बारी है, कल किसी और की बारी आएगी. ऐसे में एक-एक कर सारे लोगों को परेशान किया जाएगा. व्यवसायियों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन में धनबाद के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी आग उगला. कहा कि धनबाद के विधायक और सांसद विपक्ष में है. इनकी तो जिम्मेवारी है कि व्यवस्था की नाकामियों को उजागर करें .लेकिन इनके मुंह में दही जमा हुआ है. कोयलांचल की जनता भय और दहशत में जी रही है. लेकिन सांसद और विधायक तमाशा देख रहे हैं .
प्रिंस खान के कथित मेजर लगातार दे रहे धमकी
इधर प्रिंस खान के कथित मेजर ने व्यवसायियों को धमकाने और रंगदारी वसूलने का काम तेज कर दिया है. हर दिन धनबाद के कारोबारियों को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी जा रही है. हाल के दिनों में प्रिंस खान के गिरोह ने तोपचांची के दो होटलों में बम बाजी कर और ठाकुर मोटर्स के मालिक पर हमला कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है .लोग यह भी कहते हैं कि अमन सिंह गिरोह के लोगों के पकड़ में आने के बाद प्रिंस खान गिरोह अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है. इसलिए सक्रियता बढ़ाए हुए हैं.
एक गैंगस्टर के चलते पूरा कोयलांचल परेशान
इधर धनबाद के कारोबारी इतने आक्रोशित हैं कि वह कह रहे हैं कि इस तरह कारोबार कैसे होगा. जरूरत पड़ी तो अपने अपने प्रतिष्ठानों में ताला बंद कर चाबी सरकार को सौंप देंगे. झारखंड सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती है कि एक गैंगस्टर के चलते पूरा कोयलांचल परेशान और तबाह है. धनबाद का पुलिस महकमा भी अजीज है, फिर भी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. वैसे धनबाद से लेकर रांची तक अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. लोगों की जाने जा रही है. ऐसे में सरकार को कोई ठोस पहल करने की जरूरत महसूस की जा रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+