धनबाद (DHANBAD): धनबाद पुलिस फुल एक्शन मोड में है. वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. विभिन्न थानों की पुलिस कितनी चौकस और भी वायरलेस संदेश पर कितना गंभीर है. इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. सतर्क पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की भी तैयारी है. इधर लोकसभा चुनाव को देखते हुए धनबाद पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 0326 2311217 और मोबाइल नंबर 8210 84 0901 जारी किया है. कोई भी भड़काऊ या उकसाने वाला भाषण दे, तो उसके खिलाफ इन नंबरों पर शिकायत की जा सकती है.
बरती जा रही विशेष चौकसी
बता दें कि धनबाद पुलिस लगातार चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. भय मुक्त व निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाताओं को जगह-जगह जागरूक भी किया जा रहा है. गड़बड़ी की किसी भी तरह की सूचना आमजन हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके या व्हाट्सएप से दे सकते हैं. सड़क, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मैथन में इंटर स्टेड पुलिस चेक पोस्ट भी काम करने लगा है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. इधर अपराध नियंत्रण के लिए गुरुवार की शाम सीसी आर डीएसपी की अगुवाई में टाइगर जवानों ने एंटी क्राइम पेट्रोलिंग अभियान की शुरुआत की. शहर के धनबाद ,सरायढेला और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर टाइगर जवानों ने सुरक्षा का संदेश दिया. अभियान में थाना प्रभारी भी मौजूद थे. विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित एंटी क्राइम पेट्रोलिंग करने का निर्णय लिया गया है. मैथन में इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर जांच भी तेज है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बंगाल सीमा से बरामद किए 10 लाख
इसी दौरान गुरुवार को झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा पर चेकिंग के दौरान नीले रंग की हुंडई कार से 10 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. यह रुपए गुरुवार की शाम 5 बजे के आसपास बरामद हुए. संजीव कुमार यादव, मनोज एवं ड्राइवर निमाई 10 लाख रुपए के साथ पकड़े गए हैं. रूपयो की जांच के लिए आयकर विभाग से संपर्क किया गया है. आयकर विभाग बरामद रूपयो की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा. वहीं पकड़े गए संजीव कुमार यादव ने बताया कि वह लोग बरवाअड्डा स्थित टाटा कमर्शियल डीलर के कर्मचारी हैं. बराकर से कंपनी के लिए रुपए की वसूली कर बरवा अड्डा कार्यालय जा रहे थे. अब जांच के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरो
4+