धनबाद(DHANBAD): नए साल में भी धनबाद शांत नहीं रहा. हंगामा की वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. यह लाठीचार्ज बैंकमोड़ थाने के सामने हुई. दरअसल, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में बुधवार की सुबह नाली के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह दो लड़कों में स्कूटी लगाने को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद दोनों में कथित रूप से मारपीट हुई. इसके बाद एक की लाश पाई गई. यह भी कहा जा रहा है कि जिस पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.
वह बैंकमोड़ थाने में आकर सरेंडर कर दिया था. उसके बाद मृतक के परिजन और आसपास के लोग थाना पर जुट गए और हंगामा करने लगे. सूत्र बताते हैं कि पुलिस जब आरोपी को बोलेरो से लेकर जा रही थी तो बोलेरो को भी पलटने की भीड़ ने कोशिश की. स्थिति को अ नियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. हालांकि पुलिस समझदारी से काम लेते हुए भीड़ को भगाने का प्रयास किया. मृतक का नाम रवि कुमार बताया जाता है. जिस पर हत्या का आरोप लगा है, वह मनईटांड़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+