धनबाद(DHANBAD): प्रिंस खान गिरोह की व्यवस्था की कलई धीरे-धीरे धनबाद पुलिस खोल रही है. नए-नए खुलासे हो रहे है. रंगदारी से वसूले गए पैसे कैसे प्रिंस खान तक पहुंच रहे थे, इन सब का भी पुलिस को पता चल गया है. धनबाद ही नहीं, दूसरे राज्यों से भी प्रिंस खान तक राशि पहुंचाई जा रही थी. इसके लिए प्रिंस खान ने एक निजी बैंक के कर्मी विशाल नंदी को हायर किया था. पुलिस विशाल नंदी को जब हिरासत में ली तो इन सब बातों का खुलासा हुआ. भूली का रहने वाला विशाल नंदी प्रिंस खान गिरोह का "फाइनेंशियल मैनेजर" बताया जा रहा है. पूछताछ में उसने पुलिस के सामने कई खुलासे किए है. प्रिंस खान के नाम पर वसूली जाने वाली रंगदारी की रकम को गुर्गो के अलावा खुद प्रिंस खान और उसके परिवार वालों को पहुंचाने में विशाल नंदी की भूमिका सामने आई है. इस काम में कई अन्य लड़के भी उसका साथ दे रहे थे. उनके नाम का भी पता पुलिस को चल गया है. विशाल नंदी की गिरफ्तारी से प्रिंस खान गैंग के "फंड मैनेजमेंट" को गहरा चोट पहुंचने का दावा किया जा रहा है. दरअसल ,पुलिस ने भी थोड़ा अपना एक्शन बदला है.
पुलिस ने अपने एक्शन के तरीके को भी बदला है
एसएसपी संजीव कुमार की स्पेशल टास्क फोर्स को धनबाद जिले के अंतर्गत काम करने के लिए थाना क्षेत्र के बंधन से मुक्त कर दिया गया है. बड़े अधिकारियों को जानकारी देकर टीम के सदस्य सीधे तौर पर किसी भी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सकते है. छापेमारी की सूचना संबंधित थानेदार को देना उनके लिए जरूरी नहीं है. स्पेशल टीम जेल से बाहर और जेल के अंदर प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग के लगभग सभी गुर्गों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.
टीम में टेक्निकल एक्सपर्ट को भी रखा गया है
इस टीम में टेक्निकल एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया है. इस टीम को सिर्फ संगठित गिरोह की करतूत पर अंकुश लगाने का जिम्मा दिया गया है. धनबाद के साथ-साथ गिरोह के लिए काम करने वाले दूसरे राज्यों के कई हार्डकोर पर भी इस टीम की नजर है. टीम के कार्यों की मॉनिटरिंग एसएसपी के अलावे सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी कर रहे है. पुलिस अब तक प्रिंस खान गैंग से जुड़े 60 से अधिक लड़कों को जेल भेज चुकी है. लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने धनबाद के करोबारियों को भरोसा दिया है कि वह निश्चित होकर कारोबार करें, पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी और इसके बाद से ही पुलिस की सक्रियता अधिक बढ़ गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस प्रिंस खान और गैंग के "थिंक टैंक" सैफी तक कब और कैसे पहुंचती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+