धनबाद(DHANBAD): हम हैं असली मेजर, अब धमकी का टाइम खत्म हो गया, अब सीधे एक्शन होगा. यह कहकर धमकाने वाला और खुद को प्रिंस खान का शूटर मेजर होने का दावा करने वाला नसीम अंसारी अब जेल में है. वह तो खुद सजा पाया भगोड़ा है और प्रिंस खान गैंग में शामिल होकर लोगों को धमका रहा था. लेकिन अब उसके खिलाफ धनबाद जिले में दर्ज लगभग दो दर्जन मामलों में पुलिस एक-एक कर डिमांड कर सकती है.
आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के घर पर चिपकाया इश्तिहार
इधर, गुरुवार को धनबाद पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान एवं आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के घर पर ढोल, नगाड़ों के साथ पहुंचकर इश्तिहार चिपकाया, मुनादी कराई. कहा कि एक महीने के भीतर न्यायालय में अथवा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे, अन्यथा कुर्की की जाएगी. सूत्र बताते हैं कि प्रिंस खान धनबाद में करीब चार दर्जन मामलों में फरार चल रहा है. हाल के दिनों में बैंक मोड़ पुलिस ने प्रिंस खान के घर दूसरी बार इस तरह इश्तहार चिपकाया है. वहीं आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को अमन सिंह गैंग का बहुत ही करीबी माना जाता है. अभी उसका एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कह रहा था कि उसने अमन सिंह का साथ छोड़ दिया है. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि द न्यूज़ पोस्ट नहीं करता है. लेकिन ऑडियो आने के बाद पुलिस ढोल नगाड़े के साथ उसके घर पहुंची और इश्तिहार चिपकाया.
धनबाद पुलिस रंगदारी गैंग के खिलाफ एक्शन मूड में
जानकारी के अनुसार छोटू सिंह पर नया बाजार के लाला, कतरास के कोयला कारोबारी नीरज तिवारी और झरिया के टायर शोरूम मालिक रंजीत साव की हत्या में उसका नाम आया था. इसके अलावा अमन सिंह के इशारे पर कई लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में फरार है. फिलहाल धनबाद पुलिस रंगदारी गैंग के खिलाफ एक्शन मूड में है. सभी दबंग के खिलाफ जिले के थानों में लाल कपड़ों में बंधी फाइलों को निकाला जा रहा है. धूल झाडे जा रहे हैं और शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. इसका नतीजा है कि कई दबंग, जो अब तक अपराध करने के बाद निश्चित थे, उनकी बेचैनी बढ़ने लगी है. कब पुलिस उनके दरवाजे पर दस्तक दे दे ,इसको लेकर वहां परेशानी में है. ऐसे कई मामले हैं ,जिनमे केस होने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई सुस्त रही लेकिन अब पुलिस उन संचिकाओं को खोज रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+