धनबाद (DHANBAD) - धनबाद पुलिस को दो सफलताएं मिली है. एक की जानकारी हेड क्वार्टर डीएसपी वन अमर कुमार पांडे ने दी जबकि दूसरे की जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिंदा ने दी. हेड क्वार्टर डीएसपी ने बताया कि धनबाद पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह पर दबिश बना रही है. हाल के दिनों में कई गैंग का खुलासा हुआ है. इसी क्रम में गोविंदपुर के जयदेव गोप की गुरुवार को गिरफ्तारी हुई. उसके निशानदेही पर चिरकुंडा के मदन गोप के घर से छह वाहन बरामद किए गए है. यह गैंग बहुत संगठित है. गैंग के लोग हाट- बाजार या किसी सार्वजनिक स्थान से बाइक गायब कर लेते है. इनका एक मजबूत गिरोह है, जो वाहन मालिकों की रेकी करने से लेकर उसे टपा ने और बेचने का काम करता है.
जयदेव की निशानदेही पर सात वाहन बरामद
अब तक जयदेव की निशानदेही पर सात वाहन बरामद किए गए है. इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि जोगता थाना क्षेत्र में हथियार लेकर किसी अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक का नाम निशांत सिंह है जबकि दूसरे का नाम कमल महतो है. निशांत सिंह कई बार जेल जा चुका है और वह हत्याकांड का आरोपी भी है. वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि जोगता थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी क्रम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर दो अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा गया. इनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+