धनबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,बंगाल और बिहार से जुड़े बड़े गिरोह के चार हथियार के साथ पकड़े गए


धनबाद: धनबाद पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है. मय हथियार चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों अपराधी बैंक मोड़ के एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में डाका डालने की योजना बना रहे थे. लेकिन माइक्रोफाइनेंस कंपनी में प्रवेश करने से पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग का संबंध बिहार और बंगाल के अपराधियों से है. बंगाल के पुरूलिया में 2023 में सेनको गोल्ड आभूषण दुकान में 8 करोड़ की डकैती में इस गिरोह के लोग शामिल थे. गिरोह का सरगना अभी पुरुलिया जेल में बंद है .गैंग का सेकंड मैन धनबाद पुलिस के हाथ लगा है.
4+