धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चिटाहीधाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर फाइनली प्रशासन ने ना कह दिया है. अनुमति नहीं दिए जाने संबंधी प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को पत्र के जरिए सूचना दे दी गई है. 24 नवंबर की तिथि से पत्र जारी किया गया है. एसडीओ के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने की बात कही गई है.
जांच प्रतिवेदन के आधार पर नहीं दी गई राम कथा की अनुमति
रामराज ट्रस्ट ने 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक धीरेंद्र शास्त्री के रामराज मंदिर मैदान में तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन की प्रशासनिक अनुमति मांगी थी. इस संबंध में बरोरा थाना प्रभारी से जांच प्रतिवेदन मांगा गया था. थाना प्रभारी की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन में प्रस्तावित स्थल की सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं अन्य बातों को देखते हुए आयोजन स्थल पर राम कथा करने के लिए अनुमति प्रदान करना उचित नहीं बताया था. इसी प्रतिवेदन के आधार पर अनुमति नहीं देने की बात कही गई है.
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने क्या कहा जानिए
हालांकि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पहले ही कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी. बाघमारा विधायक ने आरोप लगाया था कि झारखंड सरकार के इशारे पर धनबाद जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे रहा है. झारखंड सरकार की धनबाद जिला और पुलिस प्रशासन कठपुतली बन गया है .उन्होंने दावा किया था कि मैदान में कार्यक्रम करने की पूरी व्यवस्था है .वहां पहुंचने के लिए कुल पांच तरफ से सड़के हैं. बावजूद प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है. तिथि कम होने के कारण कार्यक्रम के आयोजन में दिक्कत हो सकती है, इसलिए कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ रही है. साथ ही कहा था कि कोर्ट से अनुमति लेने के बाद फिर से कार्यक्रम आयोजित करने का नए ढंग से प्रयास करेंगे. इस बीच रविवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. धनबाद की अशर्फी अस्पताल से उन्हें हैदराबाद रेफर कर दिया गया. वह रविवार को ही धनबाद से हैदराबाद के लिए निकल गए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+