धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल की जमीन के भीतर आग धधक रही है और ऊपर कड़ाके की ठंड लगातार रिकॉर्ड बना रही है. पिछले एक सप्ताह से ठंड ने तबाही मचा कर रख दी है. टेंपरेचर 5 से 6 डिग्री तक पहुंच गया है. बुधवार को झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि धनबाद में शीतलहर का प्रकोप चरम पर है. इस कारण प्रारंभिक कक्षा से वर्ग 6 तक एक सप्ताह का अवकाश घोषित किया जाए. कक्षा 7 से लेकर 12 तक के लिए 10 बजे से 2 बजे तक स्कूल संचालित करने का आदेश निर्गत किया जाए. ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद में अत्यधिक ठंड एवं कुहासा पड़ रहा है. साथ ही सर्द हवाएं चल रही है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बड़ी संख्या में बच्चे शीतलहर की चपेट में आकर बीमार पड़ने लगे है. पत्र में यह भी कहा गया है कि पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक स्कूल संचालक का आपके द्वारा पूर्व में आदेश दिया गया है. लेकिन कई निजी स्कूलों के पास अपने वाहन की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण कई स्कूलों में छात्रों को खुले वाहन से लगभग 15 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय कर विद्यालय आने की मजबूरी होती है. ऐसे में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रतिनिधिमंडल मे महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, संतोष कुशवाहा, मीडिया प्रभारी रतिलाल महतो,कोषाध्य्क्ष प्रेम कुमार, दिलीप सिंह, उदय सिंह आदि उपस्थित थे. ज्ञापन में उच्च न्यायालय के पूर्व में दिए गए आदेश का भी जिक्र किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+