धनबाद(DHANBAD): दोनों पार्टियां सरकार में है. एक झारखंड मुक्ति मोर्चा है तो दूसरा कांग्रेस. 31 अक्टूबर को धनबाद के रानीबांध में झामुमो नेता पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र आशीष मंडल और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणबीर सिंह के बीच टसल हुआ. आरोप के मुताबिक हथियार भी चमकाए गए. आशीष मंडल ने घटना के तुरंत बाद पत्नी के साथ जाकर धनबाद थाने में इसकी शिकायत की. वह गाड़ी में पत्नी के साथ मार्केटिंग करने जा रहे थे कि घटना घटी. उसके बाद रणविजय सिंह के चालक ने भी आशीष मंडल के खिलाफ शिकायत की है. केस के बाद काउंटर केस हुआ है. मामला अब पुलिस के पास है. गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और धनबाद थाना प्रभारी ने घटना स्थल के कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है.
हथियार लहराने का भी लगाया गया है आरोप
आशीष मंडल का आरोप है कि रणविजय सिंह के बेटे रणबीर सिंह ने हथियार लहराया और गाड़ी में टक्कर मार दी. इधर, रणविजय सिंह की ओर से सिजुआ निवासी अभिजीत रंजन ने आशीष मंडल पर धमकाने और गाड़ी को डैमेज करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को धनबाद के धैया में हथियार चमके . देख लेने की धमकी दी गई. यह सब पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के बेटे आशीष मंडल के साथ हुआ. उनके साथ गाड़ी में उनकी पत्नी और एक मित्र भी थे. हथियार चमकाने और धमकी देने का आरोप आशीष मंडल ने कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह पर लगाया था . आशीष मंडल की पत्नी ने इस संबंध में धनबाद थाने में लिखित शिकायत की है. आशीष मंडल का आरोप था कि लगभग 11 बजे वह पत्नी और मित्र के साथ बरवाअड्डा - सिटी सेंटर रोड पर धैया से गुजर रहे थे कि उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका गया.
आशीष मंडल का आरोप ,कांग्रेस नेता के बेटे की करतूत
आशीष मंडल का कहना है कि कारण तो वह नहीं समझ पाए कि आखिर वजह क्या है. ओवरटेक करने के बाद उनकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी गई. शीशा उतारकर बुलाए जाने लगा. वह कुछ समझ भी नहीं पाए लेकिन गाड़ी से निकलना उचित नहीं समझा. फिर तो गाड़ी पीछे कर सटा दिया गया. उसके बाद हथियार निकालकर कर धमकी दी गई कि रुको अभी हम आते है. इस घटना के बाद उन्हें पता चला कि ऐसा करने वाला कांग्रेस नेता रणविजय सिंह का बेटा है. तो वह पहले बरवाअड्डा थाना गए, पुलिस वालों ने बताया कि घटनास्थल धनबाद थाना में पड़ता है. उसके बाद वह धनबाद थाना पहुंचे. धनबाद थाने में लिखित दी . इसके बाद रणविजय सिंह के चालक सिजुआ निवासी अभिजीत रंजन ने उसी दिन आशीष मंडल पर गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+