DHANBAD: अधिकारी पहुंचे किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष के घर,मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग की अपील की


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के अधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर जामाडोबा स्थित झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छम छम देवी के आवास पहुंची. अधिकारियों ने कहा कि वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किन्नर समाज भी आगे आए. इसके लिए श्वेता किन्नर को चुनाव आयोग द्वारा आईकॉन चुना गया है. धनबाद के नगर आयुक्त रवि राज शर्मा,एडीएम विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, झरिया के सीओ राम सुमन प्रसाद समेत कई अधिकारी जामाडोबा पहुंचे और छम छम देवी से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर एडीएम हेमा प्रसाद ने कहा कि झारिया विधानसभा में मतदान की प्रतिशत काफी कम है. उसे इस बार बढ़ाना लक्ष्य है. जिसको लेकर लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है और इसके लिए किन्नर समाज का भी सहयोग जरूरी है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि झरिया में मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निगम के हर कर्मी जी तोड़ जनसंपर्क कर रहे है और जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता फैलाया जा रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हमलोग किन्नर समाज का भी सहयोग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर पहुंचे है. बीएलओ मिथलेश विश्वकर्मा और मधुसूदन प्रसाद आदि भी मौजूद थे.
रिपोर्ट : धनबाद ब्यूरो
4+