धनबाद: केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव रोकने के लिए नाइट्रोजन फिलिंग हुई शुरू


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के केदुआडीह इलाके में हो रहे जहरीली गैस के रिसाव को रोकने के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) लगातार प्रयास कर रही है. बीसीसीएल के गेस्ट हाउस परिसर में किए गए बोरहोल में शुक्रवार से नाइट्रोजन फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही अन्य चिन्हित स्थानों पर भी बोरहोल की तैयारी पूरी कर बोरिंग का काम प्रारंभ कर दिया गया है. इस कार्य में एमईसीएल की विशेषज्ञ टीम जुटी हुई है.
दोपहर में बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल बोरहोल स्थल पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने तकनीकी टीम से कार्य की प्रगति और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली.
पत्रकारों से बातचीत में सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि ईश्वर की कृपा से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगातार काम कर रही है और नाइट्रोजन फिलिंग की जा रही है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह समाधान तात्कालिक है और समस्या का स्थायी समाधान नहीं है. इसके लिए सभी संबंधित पक्षों को मिलकर दीर्घकालिक रणनीति पर विचार करना होगा. बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू पाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+