धनबाद में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों से भारी मात्रा में कैरी बैग जब्त


धनबाद में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों से भारी मात्रा में कैरी बैग जब्त
धनबाद :- प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ धनबाद नगर निगम एक बार फिर सख्त मोड में नज़र आ रहा है. सोमवार को निगम की टीम ने हीरापुर पार्क मार्केट स्थित हटिया क्षेत्र में व्यापक छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों दुकानों से 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैगों की भारी मात्रा जब्त की गई. नियमों का उल्लंघन करने वाले कई दुकानदारों पर मौके पर ही जुर्माना भी लगाया गया.
सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है. यह कदम एकल-उपयोग प्लास्टिक को कम करने और शहर में बढ़ते प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण के उद्देश्य से उठाया गया है.
छापामारी टीम का नेतृत्व कर रहे धनबाद अंचल प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कई दुकानों में 40 माइक्रोन और 50 माइक्रोन तक के पतले प्लास्टिक कैरी बैग पाए गए, जो साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है.
अंचल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक बेन का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा, “120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. अभियान अभी सिर्फ शुरुआत है, आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे. नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
छापामारी के दौरान दुकानदारों में हलचल देखी गई. कई दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानों से पतले कैरी बैग हटाए, जबकि कुछ ने नियमों की जानकारी होने के बावजूद उनका उपयोग जारी रखा था.
नगर निगम की यह कार्रवाई शहर में बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने और स्वच्छता अभियान को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. निगम ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे खरीदारी के दौरान कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करें और प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों की सूचना नगर निगम को दें.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+