धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के आशीर्वाद टावर अग्निकांड के बाद नगर निगम सक्रिय हो गया है. प्रसिद्ध सिटी सेंटर के बेसमेंट में चल रही मुंबई स्वीट्स नामक दुकान को निगम ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया. वहीं बेसमेंट में रिलायंस मार्ट द्वारा लगाए गए जनरेटर को हटाने का निर्देश देते हुए पांच लाख का जुर्माना किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को सिटी सेंटर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त खुद सड़कों पर उतरे. उनकी मौजूदगी में सिटी सेंटर के बाहर फुटपाथ पर बनी दुकानों को तोड़ा गया. जहां से 10 लोहे की गुमटीयों को जब्त किया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर अब गुमटी लगाई गई तो जुर्माना वसूला जाएगा. सिटी सेंटर के बेसमेंट में बनी रिलायंस मार्ट द्वारा गलत ढंग से जनरेटर लगाया गया था.
बेसमेंट की दूकान टूटी, लगा जुर्माना
नगर आयुक्त ने उसे हटाने का निर्देश देते हुए पांच लाख जुर्माना वसूलने का आदेश दिया. वहीं ,बॉम्बे स्वीट्स पर तिस हज़ार का जुर्माना ठोका गया है. सिटी सेंटर के पिछले हिस्से में गार्ड रूम को तोड़कर एटीएम लगाई गई है. नगर आयुक्त ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को भी हटाने का आदेश दिया. धनबाद के अधिकांश मार्केट काम्प्लेक्स अथवा रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के बेसमेंट को बेच दिया गया है. इस वजह से जाने वाले लोगों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती है. हर मॉल के बाहर सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहने से रोड जाम की स्थिति तो बनती ही है, दुर्घटनाएं भी होती है. सकरी सड़कों के बीच भी बड़े-बड़े अपार्टमेंट का निर्माण करा दिया गया है. नतीजा है कि कोई हादसा होने के बाद दमकल गाड़ियो को पहुंचने में काफी परेशानी होती है. समय भी लगता है. आशीर्वाद टावर में भी दमकल गाड़ी के पहुंचने में इसी वजह से विलंब हुआ और 14 लोग काल के गाल में समा गए.
रिपोर्ट : सत्याभूषण सिंह, धनबाद
4+