धनबाद(DHANBAD): एक परिवार के लिए आज का दिन ब्लैक शनिवार साबित हुआ. आए थे शादी का निमंत्रण देने लेकिन उन लोगों को क्या मालूम था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. जो बच्ची हंसते-हंसते निमंत्रण कार्ड बांट रही थी, वह सदा-सदा के लिए दुनिया छोड़ देगी. शनिवार की सुबह निरसा कांटा मुख्य मार्ग पर एमपीएल में चलने वाला भारी वाहन काल बनकर सड़क पर आया और बाइक को रौंद दिया. घटना में बाइक पर सवार दो युवक तथा एक लड़की के साथ एक बकरी भी घायल हो गए. 12 वर्षीय लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसके पिता भुवन पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें धनबाद भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार दो लोग बच्ची के साथ अपनी गोद में एक पाठा लेकर निरसा से बंगाल की तरफ जा रहे थे कि घटना घट गई, पीछे से आ रहा भारी वाहन ने उनको चपेट में ले लिया.
एमपीएल में छाई प्रेषण का काम करता है भारी वाहन
यह भारी वाहन एमपीएल में छाई प्रेषण का काम करता है. घायलों को आसपास के लोगों ने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद धनबाद भेज दिया. टक्कर मारने के बाद वाहन भाग रहा था कि पीछा करके कुछ लोगों ने खुदिया मोड़ के पास उसे पकड़ा. इस घटना के विरोध में लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम भी कर दी. लेकिन पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवाया और वाहन को जब्तकर थाना ले गई. लोगो का कहना है कि एमपीएल में चलने वाले वाहन काल बनकर चलते हैं. लगातार मांग होती रही है कि कोलियरी अथवा एमपीएल में चलने वाले वाहनों की फिटनेस की जांच कराई जाए. चालकों के पास वैध लाइसेंस है कि नहीं, इसकी भी पड़ताल की जाए, लेकिन होता कुछ नहीं है और दुर्घटनाएं होती रहती है. लोग असमय गाल के गाल में समाते रहते हैं.
धनबाद (निरसा) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+