धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- बूथ ही रीढ़ है, इसे मजबूत बनाएं


धनबाद (DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी, सदर मंडल महानगर की आज कार्यसमिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान ने की. संचालन आनंद कुमार उर्फ कामदेव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के विधायक राज सिन्हा उपस्थित थे. साथ में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी , पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सदर मण्डल के पालक रवि सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सह सदर मण्डल के प्रभारी मानस प्रसून, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, जिला के मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी, जिला उपाध्यक्ष वीरू हांसदा और जिला मंत्री कन्हैया पांडे मौजूद थे.
बैठक में राज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने पर चर्चा की. मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि धनबाद विधानसभा काफी मजबूत है और उसमें सदर मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम ,जो प्रदेश नेतृत्व से दिए गए हैं ,उनपर अमल करने एवं कार्यक्रम बूथ स्तर तक करने पर चर्चा की.
4+