धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर में एक बार फिर बिगड़ैल लड़को का आतंक दिखा. सगाई समारोह में घुसकर उत्पातियो ने जी भर उत्पात मचाया .यह घटना हुई गुरुवार की देर शाम को लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव विवाह भवन में. वहां सगाई समारोह चल रहा था कि 20 से 25 लड़के घुस गए और मारपीट शुरू कर दी. उत्पातियों का दल विवाह भवन पहुंचकर लोगों को खींच खींच कर बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट की. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. समारोह स्थल पर तोड़फोड़ करते हुए कुर्सियां तोड़ दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए युवकों ने अपने साथियों के नाम, पते बताए हैं. अब उनकी धरपकड़ शुरू हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता वकील दास की पुत्री की सगाई समारोह में शरीक होने के लिए उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ बोकारो से दूल्हा पक्ष के लोग पहुंचे थे. रिंग सेरेमनी के बाद लड़का और लड़की परिवार की महिला सदस्यों के साथ गोल्फ ग्राउंड स्थित पार्क में फोटो शूट करने के लिए गए थे. पार्क में ही कुछ लड़कों से उनकी बहस हुई. उसके बाद मामले को कुछ लोगों ने शांत करा दिया. कहासुनी के बाद लड़के वहां से निकल गए. लड़का लड़की पक्ष उत्सव भवन लौट आया. विवाह भवन में उस परिवार का रिंग सेरेमनी के साथ और भी कार्यक्रम थे. सभी लोग कार्यक्रम के जश्न में डूबे हुए थे. चारों तरफ खुशी का माहौल था. कि लड़कों का एक दल वहां पहुंचा और गाली गलौज करने लगा .विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. लोगों को खींचना शुरू कर दिया. जो लोग नीचे उतरे उनके साथ मारपीट की जाने लगी. कई लोगों के हाथ टूट गए. सूचना पर धनबाद थाने की पुलिस पहुंची. उसके बाद सभी वहां से भाग खड़े हुए. भीड़ से पुलिस ने दो लड़कों को पकड़ा. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि यह सब घटना बेकारबांध के गोलू यादव और उसके दोस्तों ने की है. सभी लड़के कम उम्र के हैं. घटना की सूचना पाकर कई लोग थाना पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. कई लोगों के सिर फट गए हैं. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि युवकों के दल को किसी का भय नहीं है. लुबी सर्कुलर रोड पर हमेशा चहल-पहल रहती है. भीड़भाड़ रहती है. थोड़ी दूरी पर एसएसपी का आवास है. धनबाद थाना भी बहुत दूर नहीं है. बावजूद लड़कों का दल इतना साहस जुटाया और विवाह भवन में घुसकर हमला बोल दिए. यह अलग बात है कि घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और हिरासत में लिए गए लड़कों के बताए नाम और पते पर लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+