धनबाद(DHANBAD): झारखंड के गिरिडीह से 5 करोड़ लूट मामले के तार धनबाद से जुड़ गए हैं. 21 जून की रात जमुआ थाना क्षेत्र से 5 करोड़ रुपए की लूट हुई थी. इस लूट कांड ने तहलका मचा दिया था. झारखंड से लेकर गुजरात तक इस लूट कांड की गूंज सुनाई दे रही है. गिरिडीह पुलिस की एक विशेष टीम ने गोविंदपुर पुलिस के साथ धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. टीम ने धनबाद के गोविंदपुर से रजनीश सिंह नामक युवक को हिरासत में लिया और उसके बाद गिरिडीह रवाना हो गई. जानकारी यह भी मिल रही है कि लूटी गई रकम से कुछ बरामद भी हुआ है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है.
5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वैसे इस मामले में पुलिस ने कुल 5 लोगों को उठाया है. गोविंदपुर का रजनीश सिंह रिकवरी एजेंट का काम करता है. 21 जून की रात पटना से कोलकाता जाने के क्रम में अपराधियों ने पांच करोड़ रुपए लूट लिए थे. यह रकम गुजरात की कंपनी की बताई जाती है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्र यह भी बताते हैं कि मामला खुलासे के करीब पहुंच गया है. पुलिस का दावा है कि अब बहुत जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
जीटी रोड पर लुटेरे गैंग सक्रिय
पुलिस सूत्रों के अनुसार जीटी रोड पर लुटेरे गैंग सक्रिय हैं. गोविंदपुर के रजनीश की भूमिका इसमें संदिग्ध है. उसका मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास मिला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक माह पहले भी रजनीश और उसके साथियों ने बगोदर के आसपास एक कारोबारी की गाड़ी पकड़ी थी और उसमें भी राशि लूट ली थी. इन लोगों ने खुद को अधिकारी बताकर यह सब काम किया था. मतलब जीटी रोड पर अधिकारी बताकर लूटपाट करने वाले भी सक्रिय हैं. सोना की लूट हो, हथियार की लूट हो, हथियार का फर्जी लाइसेंस बनाना हो, कोयले की लूट हो, धनबाद के लोग इसमें कहीं ना कहीं शामिल होते हैं. दूसरे प्रदेशों की पुलिस लगातार धनबाद कोयलांचल में छापेमारी को आती रहती है और आरोपियों को पकड़ती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+