धनबाद(DHANBAD):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से सभा को संबोधित करते हुए झारखंड में चल रही गठबंधन की सरकार को निशाने पर लिया.कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचारी है. तुष्टिकरण की नीति पर चलती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का उन्होंने नाम बताया, जमकर खाओ. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में रंगदारी बढ़ती जा रही है. घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. झारखंड सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण घुसपैठ बढ़ता जा रहा है. झामुमो और कांग्रेस के लोग अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं. जनता की कमाई लूटकर बेनामी संपत्ति की पहाड़ खड़ा कर लिए हैं.
बरवाअड्डा की सभा में पीएम के निशाने रही झारखंड सरकार
प्रधानमंत्री ने तंज कसा कि झारखंड में तो नोटों की गड्डियां निकल रही थी. जब उन्होंने सुना तो सोचा कि झारखंड क्या कमाल कर रहा है. यह तो आपका पैसा है, लेकिन लूट लिया गया है. क्या ऐसे लोगों को माफ करना चाहिए ?क्या ऐसे बेईमानों को चलने दिया जाना चाहिए? क्या ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? क्या ऐसे लोगों को जेल में नहीं होना चाहिए? प्रधानमंत्री ने कहा कि जो जनता का लूटा है, उसे लौटाना तो होगा ही. जब मोदी एक्शन लेता है तो तरह-तरह की बातें और भ्रामक प्रचार किए जाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासियों को झारखंड में वोट बैंक समझा जाता है. कभी आदिवासियों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया. परिवारवादी पार्टियां अपने ही परिवार के बारे में सोचती हैं. लेकिन मोदी तो आपका और आपके बच्चों के बारे में सोचता है.
पीएम ने सवाल किया झामुमो क्या एक ही परिवार की पार्टी नहीं है?
पीएम ने सवाल किया झामुमो क्या एक ही परिवार की पार्टी नहीं है? तो झारखंड मुक्ति मोर्चा आपके और आपके बच्चों का विकास कैसे करेगा? वह तो अपने ही परिवार का विकास करेगा .लेकिन आप तो मेरे परिवारजन है और यही मेरी गारंटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुरी लय में थे. उन्होंने कहा कि पूरे देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. क्या धनबाद के लोग कभी सोचे थे कि सिंदरी में कारखाना शुरू होगा. लेकिन यह मोदी की गारंटी का दम है कि कारखाना शुरू हो गया. इससे हजारों हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
प्रधानमंत्री ने बरवा अड्डा सभा स्थल पर रोड शो भी किया
वहीं पीएम ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही होता है तेज विकास. कांग्रेस के लोग और उनके सहयोगी दल विकास के दुश्मन है. कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन प्रशासन सही हो तो किसी भी देश या राज्य का विकास होकर ही रहेगा. लेकिन झारखंड में तो भ्रष्टाचारियों की सरकार है. प्रधानमंत्री ने विपक्षी एकता पर भी करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब भी वह कोई अच्छा काम करते हैं ,उन्हें गालियां दी जाती है. लेकिन आमजन, माता बहनों की इतनी मजबूत दीवार उनके सामने खड़ी है कि यह गलियां उन तक पहुंच नहीं पाती है.प्रधानमंत्री ने बरवा अड्डा सभा स्थल पर रोड शो भी किया.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+