धनबाद(DHANBAD) | झारखंड में लोकसभा प्रचार का पहिया आदिवासियों के इर्द-गिर्द ही घूमेगा. इसका पूरा अनुमान है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा पर हमलावर है, तो भाजपा भी बचाव के तौर तरीका ढूंढ निकाले है. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद हो रहे हमले को लेकर भाजपा सजग है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने शनिवार को जमशेदपुर में कहा कि हेमंत सोरेन ने पाप किया है, बेईमानी की है तो उन्हें इसकी सजा तो भुगतनी ही होगी. उनकी पत्नी इस मुद्दे को आदिवासी के साथ जोड़ रही है, जो सही नहीं है. आदिवासी समाज आज भी ईमानदार और राष्ट्रभक्त है. हेमंत के जेल जाने पर पूरे समाज पर लांछन लगाना सही नहीं है. झारखंड प्रभारी ने कहा कि हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार गैंग में सिर्फ वह इकलौते आदिवासी है.
भ्रस्टाचार गैंग के अकेले आदिवासी है हेमंत सोरेन
उनके गैंग के अन्य सदस्य आदिवासी नहीं है. वह समाज के नाम पर जेल नहीं गए है. गलत कार्य किया है, तो जेल तो जाना ही पड़ेगा. इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह से भाजपा पर आक्रामक है. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाल लिया है और वह 21 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर सक्रिय हो गई है. यह अलग बात है कि बीजेपी झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अथवा झारखंड प्रभारी जहां भी जा रहे हैं, धनबाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. धनबाद में भी लक्ष्मीकांत वाजपेई से पूछा गया कि धनबाद से लोकसभा उम्मीदवार के खिलाफ नाराजगी है, तो उन्होंने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया.
धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो को दी क्लीन चीट
जमशेदपुर में भी उनसे धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर उपजे विवाद के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने ढुल्लू महतो को क्लीन चिट दे दी. उन्होंने पलट कर कहा कि ढुल्लू महतो के खिलाफ कुछ राजनीतिक ताकतें लगी हुई है. अनर्गल प्रचार कर रही है. वह जब धनबाद पहुंचे तो उन्हें ऐसा कुछ दिख नहीं. भाजपा के झारखंड प्रभारी धनबाद भी आए थे. उन्होंने सांसद पशुपतिनाथ सिंह के घर जाकर उनसे मुलाकात की. बंद कमरे में बातचीत हुई. पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर ढुल्लू महतो को टिकट दिया गया है भाजपा झारखण्ड प्रभारी विधायक राज सिन्हा के घर भी गए. उनसे भी बात की. इसके पहले संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी धनबाद आए थे. उन्होंने भी इस बात को खारिज कर दिया था कि ढुल्लू महतो की उम्मीदवारी के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. जो भी हो, लेकिन भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता जहां भी जा रहे हैं ,धनबाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. धनबाद के बारे में उन्हें जवाब देना ही पड़ रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+