Thyroid और Cholesterol की चपेट में धनबाद , जानिए कारण


धनबाद(DHANBAD): धनबाद को Thyroid और Cholesterol अपनी चपेट में ले रहा है. वैसे तो अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या भी कम नहीं है लेकिन Thyroid और Cholesterol के मरीज अधिक हैं. रविवार को लगे एक जाँच शिविर का यही निष्कर्ष है. वैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, एड़ी में दर्द, पैर में दर्द सहित अन्य बीमारियों से भारी संख्या में लोग पीड़ित हैं. जांच शिविर में 8 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्गों की जांच की गई. जांच का निष्कर्ष यही निकला कि धनबाद के लोग जोड़ों की दर्द ,शुगर रक्तचाप सहित Thyroid और Cholesterol से अधिक पीड़ित हैं.
देश के प्रदूषित शहरों में धनबाद शुमार
आपको बता दें कि देश के प्रदूषित शहरों में धनबाद का नाम शुमार है. निश्चित रूप से यहां बीमारियां अधिक होंगी, भागदौड़ की जिंदगी ,प्रदूषित वातावरण और खानपान की अनियमितता के कारण भी कोयलांचल के लोग ज्यादा बीमार होते हैं. लैब टेक्नीशियन संदीप ठाकुर की माने तो Thyroid और Cholesterol की बीमारी यहां अधिक है. साथ में अन्य बीमारियां भी है. वहीं, दूसरी ओर डॉ निखिल ड्राउलिआ ने कहा कि ईस्टर्न रेलवे के कर्मचारियों के लिए यह जांच शिविर लगाया गया है. शिविर एक दिन का है और काफी सांख्य में मरीज पहुंच रहे हैं.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह
4+