कोरोना को लेकर धनबाद की मेडिकल टीम ने फिर कसी कमर, जानिए क्या कुछ है तैयारी


धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में द न्यूज़ पोस्ट की टीम ने नोडल पदाधिकारी डॉ. राजकुमार से खास बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इधर कुछ दिनों में प्रतिदिन 7 से 8 मरीज मिल रहे हैं, जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ट्रीटमेंट दिया जा रहा. अब तक जितने मरीज मिले हैं सभी एसिंप्टोमेटिक है. उन्होंने बताया कि शहर के सेंट्रल अस्पताल को स्पेशल कोविड सेंटर बनाया गया है.
डॉ. राजकुमार ने बताया कि वैक्सीन को लेकर भी लोग जागरूक हैं और प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग बूस्टर डोज लेने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या में कमी होने की वजह से लोग भी लापरवाह हो गए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना छोड़ दिया जिस वजह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई. ऐसे में लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही बताया कि किसी भी परिस्थिति के लिए धनबाद का स्वास्थ्य विभाग तैयार है.
रिपोर्ट: शांभवी, धनबाद
4+