धनबाद(DHANBAD): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को धनबाद में थे. उन्होंने बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि 2025 में झारखंड 25 वर्ष का युवा हो जाएगा. ऐसे में अगले दो वर्षों में राज्य को इतना ताकतवर बनाएंगे कि हमें किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. झारखंड इतना सक्षम हो जाएगा कि यह अपना विकास का मार्ग खुद तय करेगा. धनबाद में उन्होंने 531 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी. साथ ही नया समाहरणालय भवन धनबाद को सौंपा.
कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर जाने पर मनाही
बलियापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों पर काले रंग का खौफ दिखा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जितने भी लोग काले, स्वेटर, जैकेट पहनकर पहुंचे थे, सभी से बाहर ही खुलवा लिया गया. इसको लेकर कई लोग पुलिसकर्मियों से बहस भी करते देखे गए. कार्यक्रम स्थल के एंट्री गेट पर कोट ,जैकेट, ब्लेजर उतरवा कर रखवा लिए गए थे. काला जैकेट,ब्लेजर पहनकर पहुंचे लोग सरकार और प्रशासन को कोस रहे थे. उनका कहना था कि अगर इस तरह की व्यवस्था थी तो पहले से जानकारी दे देनी चाहिए थी. कुछ लोग तो कार्यक्रम में बिना शामिल हुए ही लौट गए. लगभग छह दशक बाद धनबाद को नए समाहरणालय भवन की सौगात मिलने के बाद अब शिफ्टिंग का काम शुरू होगा. यह भवन बरवाअड्डा हवाई अड्डा के पास बनकर तैयार है. उद्घाटन की प्रतीक्षा की जा रही थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+