रांची (RANCHI) : झारखंड के धनबाद में कारोबारियों से आये दिन फिरौती मांगने की खबर सामने आती है. और फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. बढ़ते अपराध को देखते हुए धनबाद के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने धनबाद का बाजार बंद करने की बात कही. इसी बीच अब फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने धनबाद जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन बंद के आह्वान को समर्थन दिया है.
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहां की व्यापारियों के हित में राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक तत्काल कोई कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि धनबाद में अपराध नियंत्रण के लिए एटीएस को जिम्मा दिया जाए. किशोर मंत्री ने कहा कि हम राज्य का विकास चाहते हैं हमारे साथ हजारों लोग जुड़े हुए हैं. अब व्यापारियों के प्रति बढ़ती अपराधी घटनाओं से उनका मनोबल गिरा है. किशोर मंत्री ने कहा कि इस गंभीर मामले पर यदि कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में पूरे झारखंड में व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी की ओर बढ़ सकती हैं.
झारखंड चैंबर के लॉ एंड ऑर्डर पदाधिकारी ने कहा कि व्यापारी वर्ग कभी भी बंदी के पक्ष में नहीं होता है लेकिन स्थितियां ऐसी बन गई है कि बंदी का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को यदि सुरक्षा नहीं दी जा रही है तो राज्यव्यापी असर बहुत जल्द दिखेगा.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+