धनबाद(DHANBAD) | धनबाद,बैंकमोड़ के कारोबारी को गोली मारने के लगभग पन्द्रह घंटे बाद झारखंड एटीएस की टीम रविवार को धनबाद पहुंची. यह टीम शनिवार की रात बैंक मोड़ के कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर की गई फायरिंग की जांच को पहुंची है. अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल का जायजा लिया. अपराधी किधर से आए थे और किधर भागे, इसकी भी जांच की. इलाके का लोकेशन भी लिया. इसके पहले शनिवार को भी एटीएस की टीम धनबाद में थी. धनबाद और बंगाल से तीन लोगों को उठाकर ले गई. एटीएस को सूचना थी कि अपराधी मैथन के होटल में ठहरे हुए है. धनबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की उनकी योजना है. फिर तो मैथन के एक होटल में छापेमारी कर एक को उठाया, फिर उसकी निशानदेही पर दूसरे को पकड़ा. बंगाल से एक को हिरासत में लिया गया.
शनिवार को भी ATS ने तीन को उठाया था
उसके बाद यह टीम कल रांची लौट गई थी. इसी बीच शनिवार की रात दीपक अग्रवाल जब अपनी दुकान बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे कि दो अपराधी बाइक से पहुंचे और दीपक अग्रवाल को गोली मार दी. उनका अभी इलाज चल रहा है. एक अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में गया जबकि दूसरा उसको कवर कर रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए. कल रात से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली है. इस बीच व्यवसाईयों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है. संभवत अब एटीएस की टीम दीपक अग्रवाल पर फायरिंग की जांच करेगी. यह फायरिंग प्रिंस खान गैंग ने की है.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर पर्चा भी हुआ है जारी
घटना के बाद सोशल मीडिया पर पर्चा भी जारी किया गया है. वैसे भी एटीएस की टीम प्रिंस खान गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए पहले भी धनबाद आ चुकी है. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन रंगदारी के लिए फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है. एटीएस की टीम पूरे इलाके की जानकारी ली है और यह चार सदस्य वाली टीम आगे क्या कार्रवाई करेगी, कैसे अपराधियों तक पहुंचेगी, इस पर धनबाद की नजर रहेगी. गोविंदपुर के होटल में बमबाजी के बाद रंगदारी के लिए फायरिंग के बाद घटनाएं रुक गई थी. दुर्गा पूजा भी बिना किसी विघ्न- बाधा के पार हो गया लेकिन पूजा बीतने के बाद शनिवार को अपराधियों ने फायरिंग कर धनबाद को दहशत में डाल दिया है. कारोबारी भी आर- पार की लड़ाई के मूड में आ गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+