धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

धनबाद(DHANBAD): धनबाद कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन् फानन में उन्हें इमेजिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. उनका एमआरआई भी कराया गया है. धनबाद के कांग्रेसी इस सूचना पर भागे -भागे अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर अभी उनका इलाज कर रहे है. तबीयत क्यों बिगड़ी, कैसे बिगड़ी, चिकित्सक इसकी जांच कर रहे है.
चुनाव का मौसम है, धनबाद से कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. चुनाव प्रचार में संतोष सिंह सक्रिय थे. इधर, सोमवार को धनबाद में गर्मी थोड़ी कम थी लेकिन मंगलवार को फिर गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि रोज की तरह आज सुबह भी संतोष सिंह चुनाव के कार्य में सक्रिय थे लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+