धनबाद(DHANBAD): झरिया के जोड़ापोखर बस्ती के बिरजाडीह तालाब में रविवार की सुबह एक तैरता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान सुंदर नगर के रहने वाले 15 वर्षीय युवक अजीत कुमार साव के रूप में हुई है. युवक 14 दिसंबर से ही लापता था.
चार दिनों से लापता था युवक
चार दिनों के बाद आज तैरता हुआ लाश बरामद हुआ है. मृतक के चचेरे भाई के अनुसार 14 दिसंबर की दोपहर 2 बजे से युवक लापता था. घर से बोल कर गया था कि ट्यूशन पढ़ने जा रहा है, लेकिन शाम तक जब वह नहीं आया तो लोगों ने खोजबीन शुरू की. इसकी सूचना थाना को दी गई और तब से खोजबीन चल ही रही थी कि आज सूचना मिली कि तालाब में लाश मिली है. जोरापोखर पुलिस ने कहा कि सूचना मिली कि तालाब में लाश तैर रही है. इसी सूचना पर हम लोग पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+