धनबाद:कोयलाकर्मियों को लगा जोर का झटका धीरे से,भविष्य निधि पर ब्याज दर में इस वर्ष भी नहीं होगी कोई वृद्धि,जानिए बैठक में और क्या-क्या उठे सवाल     

धनबाद कोयलाकर्मियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर में इस वर्ष भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कोयला कर्मियों के लिए यह एक झटका माना जा रहा है.पिछले साल भी 7.6 प्रतिशत ब्याज दर थी, इस साल भी 7.6 प्रतिशत ही रहेगी. वैसे ,कोयलाकर्मियों की भविष्य निधि में ब्याज दर लगातार घट रही है. 18, 19 में 8.6% थी, जो घटकर 21,22 में 8.3 प्रतिशत हो गई. फिर 22, 23 में 7.6% तो 23, 24 में भी 7.6 प्रतिशत ही रहेगी.  पीएफ बोर्ड ने वित्त मंत्रालय से इसी दर की अनुशंसा की है. कोयला सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली में आयोजित कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया.    

धनबाद:कोयलाकर्मियों को लगा जोर का झटका धीरे से,भविष्य निधि पर ब्याज दर में इस वर्ष भी नहीं होगी कोई वृद्धि,जानिए बैठक में और क्या-क्या उठे सवाल