धनबाद(DHANBAD): उपराष्ट्रपति के धनबाद से जाने के बाद रविवार की शाम को धनबाद शहर महाजाम को झेला. सराय ढेला से पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, लुबी सर्कुलर रोड, सिटी सेंटर सहित अन्य स्थानों पर वाहन रेंगते रहे. आईआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद उनके निकलने तक सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था. उपराष्ट्रपति के जीटी रोड पहुंचने के बाद शहर के ब्लॉक रास्तों को खोला गया. सड़के ब्लॉक रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. रविवार का दिन भी था. शाम को लोग अधिक घरों से निकले. मुख्य सड़क से जोड़ने वाली मुहल्लो के लिंक रोड को भी ब्लॉक कर दिया गया था. जिस वजह से मोहल्ले की सड़क भी प्रभावित रही.
घटनास्थल पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा अन्य अधिकारियों को शो कॉज किया गया
जाम से परेशान लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे. ऐसा कर उन लोगों ने अपनी भड़ास निकाली. इधर उपराष्ट्रपति के जाने के बाद राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री का काफिला जाम में फंस गया. उसके बाद तो अधिकारियों के पसीने छूटने लगे. आनन-फानन में कुछ सेकंड में ही काफिले को जाम से निकाल दिया गया. कहां चूक हुई इसकी जांच शुरू कर दी गई है. डीसी वरुण रंजन ने बताया है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. घटनास्थल पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा अन्य अधिकारियों को शो कॉज किया गया है.इधर एसएसपी संजीव कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 25 पुलिस अफसर और जवान को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संबंधित पुलिस अफसर और जवानों पर कार्रवाई की जा सकती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+