धनबाद(DHANBAD) | 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पर भारतीय जनता पार्टी, धनबाद जिला महानगर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में सेवा कार्य करेगी. धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली में गरीब कल्याण, सेवा और समर्पण शामिल रहते है. इसी को आदर्श मानकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी, धनबाद जिला महानगर के कार्यकर्ता सेवा कार्य करेंगे.
विधायक के आवास पर होगा रक्तदान कार्यक्रम
17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय में पूर्व की भांति इस वर्ष भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इसी दिन ओबीसी मोर्चा धनबाद महानगर कतरास राहुल चौक, रेलवे फाटक के निकट ओबीसी मोर्चा धनबाद महानगर के तत्वावधान में एक बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्वकर्म योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ- साथ आम जनता भी इस प्रसारण को देख सकेंगे.
18 सितंबर को भी होंगे कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के 18 सितंबर को धनबाद पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तथा झरिया कतरास मोड़ भाजपा कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के द्वारा कई स्थानों पर सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलेगा. भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करेगा तथा समाज मे जहां या जिन लोगों को आयुष्मान कार्ड नहीं बना है , उसे बनवाने में सहायता प्रदान करेगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. सेवा पखवाड़ा के दौरान बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम और बस्ती संपर्क योजना का भी आयोजन भारतीय जनता पार्टी, धनबाद जिला महानगर करेगी.2 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+