धनबाद: भाजपा ने किया 'वोकल फॉर लोकल' कार्यक्रम, जानिए किसने क्या कहा


धनबाद(DHANBAD): धनबाद भाजपा ने मंगलवार को 'वोकल फॉर लोकल' कार्यक्रम किया. इसके तहत सरायढेला के इंडस्ट्री के मालिक व उनकी पत्नी को सांसद पशुपतिनाथ सिंह ,विधायक राज सिन्हा और महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सम्मानित किया. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना आत्मनिर्भर भारत साकार होता दिख रहा है. प्रधानमंत्री देश को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते है. प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है.
भारत के उत्पाद वैश्विक मंच पर छाए हुए है
वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. खादी, खिलौने, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक तथा अन्य स्थानीय उत्पाद वैश्विक मंच पर छाए हुए है. रामचंद्र पंडित के आवास पर भी जाकर भाजपा नेताओं ने सवा लाख दिए खरीदने का ऑर्डर किया. यह भी 'वोकल फॉर लोकल' कार्यक्रम के तहत ही किया गया.
4+