धनबाद: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बरवाअड्डा पुलिस की छापेमारी, तीस टन कोयला जब्त


TNP DESK- अबैध कोयला कारोबार के खिलाफ बरवाअड्डा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दुसरी बड़ी कार्यवाही की है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव के जंगल में उमेश चौधरी के द्वारा किए जा रहे अवैध कोयला कारोबार पर शिकंजा कसा है. बीती रात छापेमारी कर तीस टन कोयला किया जप्त किया. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही अवैध कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा जप्त कोयला को थाना लाया गया.
सुत्रो के अनूसार उमेश चौधरी के द्वारा लम्बे अरसे से चुटियारो गांव जंगल में रात के अंधेरे में साइकल और मोटरसाइकिल से कोयला खरीद कर ट्रकों में भर कर बेचा जाता था. जिसके बाद अवैध कोयला कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बीती रात छापेमारी कर तीस टन कोयला जप्त किया.हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही अवैध कारोबारी भागने में सफल रहा . पुलिस द्वारा जप्त कोयला को थाना लाया गया. सुत्रो के अनूसार उमेश चौधरी के द्वारा लम्बे अरसे से चुटियारो गांव जंगल में रात के अंधेरे में साइकल और मोटरसाइकिल से कोयला खरीद कर ट्रकों में भर कर बेचा जाता था.
रिपोर्ट नीरज कुमार
4+