पीएम आवास योजना में अनियमितता का आरोप, गणतंत्र दिवस पर आत्मदाह की चेतावनी से हिला चिरकुंडा


धनबाद(DHANBAD):धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में आत्मदाह की चेतावनी देने वाले राष्ट्रीय जनता कामगार संघ (आरजेकेएस) मुगमा एरिया के अध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा ने अपना कार्यक्रम वापस ले लिया है.एगारकुंड अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी के साथ घंटों चली वार्ता और उनके द्वारा जांच व कार्रवाई के आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया.बताया जाता है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बिट्टू मिश्रा ने चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप आत्मदाह करने की घोषणा की थी.
सीओ के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत
झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद एगारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने उनसे बातचीत की और मामले की जांच कराने का भरोसा दिया. इसके बाद आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.हालांकि, वार्ता से पूर्व कुछ समय के लिए नगर परिषद कार्यालय परिसर में तनाव का माहौल बन गया था, जब बिट्टू मिश्रा पेट्रोल लेकर आत्मदाह का प्रयास करने लगे.मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें रोक लिया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.बिट्टू मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में प्रेस वार्ता कर चिरकुंडा नगर परिषद के अधिकारियों और कुछ वार्ड पार्षदों पर प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस संबंध में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत भी दी गई थी. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने संविधान स्थापना दिवस के अवसर पर आत्मदाह की घोषणा की थी.
चिरकुंडा पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया
वहीं, बिट्टू मिश्रा ने आरोप लगाया कि घटना वाले दिन सुबह से ही चिरकुंडा पुलिस उन्हें निगरानी में रखे हुए थी. हालांकि चिरकुंडा पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.पुलिस का कहना है कि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया था और न ही पुलिस निगरानी में रखा गया था. एहतियात के तौर पर नगर परिषद कार्यालय परिसर में कुछ समय के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी.सीओ से वार्ता समाप्त होने के बाद पुलिस बल वापस लौट गया.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+