धनबाद(DHANBAD): धनबाद और बोकारो "फायरिंग गैंग " से पूरी तरह से परेशान हो गए है. लोग तो दहशत में है ही, अब पुलिस की भी परेशानी बढ़ती जा रही है. 'फायरिंग गैंग' पर तुरंत अंकुश नहीं लगा तो पुलिस की हनक तो खत्म होगी ही, आम लोग भी दहशत से उबर नहीं पाएंगे. गुरुवार की शाम चंद्रपुरा की अफसर कॉलोनी में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने तीन चक्र गोलियां चला दी. गोलियां क्वार्टर नंबर D-39 की दीवार पर चलाई गई. यह आवास डीवीसी ने प्लांट कटिंग का काम करने वाली कंपनी चिनार स्टील के नाम से आवंटित की है. यहां काम करा रही कंपनी के अधिकारी कभी कभार रहते है. जैसी की सूचना है, कुछ दिन कटिंग कंपनी प्रमुख को फोन कर रंगदारी की मांग की गई थी. कहा गया था कि नहीं देने पर जान जा सकती है. गुरुवार की शाम फायरिंग की घटना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
गुरुवार की शाम सात बजे मचाया गया तांडव
घटना लगभग 7 बजे शाम की है. कंपनी में काम करने वाले दो युवक आवास के बाहर बैठे हुए थे. उनके अनुसार एक बाइक पर तीन युवक पहले क्वार्टर के पास से गुजरे. लौटते समय बरामदे की दीवार पर फायरिंग कर दी. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक चिट्ठी बरामद की है. पत्र में किसी राहुल सिंह ने लिखा है कि प्रमुख या रविशंकर सिंह में से एक को उपर भेज दिया जाएगा. जीना चाहते हो तो काम बंद कर दो. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. संभावना है कि रंगदारी के लिए फायरिंग की गई है. अपराधी स्क्रैप उठाने वाली कंपनी से 5% रंगदारी की मांग रहे है. यह 'फायरिंग गैंग' धनबाद और बोकारो पुलिस के लिए चैलेंज बन गया है. धनबाद में तो ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं लेकिन बोकारो भी अब अछूता नहीं है. बुधवार की शाम धनबाद की सिंदरी में लायंस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग की गई.
धनबाद की सिंदरी में भी की गई थी फायरिंग
यह फायरिंग भी दहशत फैलाने और रंगदारी के लिए ही की गई. फायरिंग करने के बाद एक पत्र वहां छोड़ा गया, पुलिस ने चिट्ठी को जब्त कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है. फायरिंग के संबंध में पता चला है कि पत्र में किसी खान नामक व्यक्ति से संपर्क करने को कहा गया है. हालांकि इस बिंदु पर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन पुलिस अंदर ही अंदर जांच कर रही है. पुलिस आसपास के कैमरे को खंगाल रही है ताकि बाइक पर सवार अपराधियों का सुराग मिल सके. बुधवार की शाम लगभग 6 बजे बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने लायंस पब्लिक स्कूल, सिंदरी के प्राचार्य रमेश शर्मा के आवास के बाहर व मुख्य सड़क के किनारे खड़ी कार के पिछले हिस्से में गोली मार दी थी. इस घटना ने सबको चौंकाया है. अब तक व्यापारी, चिकित्सक ही रंगदारों के निशाने पर थे लेकिन अब स्कूल चलाने वाले भी सुरक्षित नहीं रह गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+