धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कारोबारियों को सुरक्षा का भरोसा देने के बाद धनबाद जिला पुलिस फायरिंग गैंग, बमबाजों या रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक जिन्हें धमकी दी गई है ,उन मामलों की जांच तेज कर दी गई है. नए मामले जहां से आ रहे हैं, वहां फौरन पुलिस पहुंच रही है और लोगों का भरोसा जीतने का प्रयास कर रही है .
वासेपुर पहुंची धनबाद पुलिस
इसी क्रम में मंगलवार को धनबाद पुलिस सिटी एसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में वासेपुर पहुंची और लोगों का भरोसा जीतने का प्रयास किया. सिटी एसपी ने लोगों से अपील की कि वह भटके नौजवानों को मुख्य धारा में लौटने के लिए प्रयास करें. उन्हें प्रेरित करें .उन्हें समझाएं की अपराध की दुनिया में पैर रखकर कोई भी आदमी बड़ा नहीं बन सकता. कानून के शिकंजे से वह बच नहीं सकता है. कुछ लोग कहते हैं कि वासेपुर बदनाम है, मैं कहता हूं कि यह गलत है. दरअसल वासेपुर चर्चा में है. अब वासेपुर के लोगों को तय करना है कि चर्चा किस लिए हो. अच्छे कामों के लिए भी चर्चा हो सकती है. वासेपुर से पढ़ लिखकर युवक बड़े-बड़े अधिकारी बने हैं. मुट्ठी भर अपराधी किस्म के लोग यहां के युवकों को गलत रास्ता दिखा रहे हैं. सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि भटके युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ें. मस्जिद की तकरीर समाज की आईना होती है. तकरीर के जरिए ऐसे युवाओं को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दें. इस मौके पर डीएसपी अमर कुमार पांडे सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. पुलिस ने लोगों से अपील की कि गलत कामों का विरोध नहीं कर सकते हैं तो उनका सहयोग भी नहीं करें.
रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण में जुटी एक कंपनी से एक करोड रुपए की मांगी रंगदारी
इसके अलावे तोपचांची थाना क्षेत्र के राम कुंडा में रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण में जुटी एक कंपनी से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत मिलने के बाद सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी मंगलवार की शाम कंपनी कैंप कार्यालय पहुंचे और मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार वहां फोन कॉल कर धमकी नहीं दी गई थी. बल्कि स्कॉर्पियो से पहुंचे कुछ लोगों ने रंगदारी की मांग की थी. इसके अलावा बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक को आउटसोर्सिंग कंपनी से रंगदारी दिलाने की जो धमकी दी गई थी, उसे मामले में भी पुलिस ने सक्रियता तेज कर दी है.
झरिया के दो कारोबारी को भी मिली धमकी
खुलासा हुआ है कि महाप्रबंधक को धमकी उत्तर प्रदेश के नंबर से दी गई थी .हो सकता है कि पुलिस इसकी जांच पड़ताल को उत्तर प्रदेश भी जाए. इस बीच अपुष्ट जानकारी यह भी निकाल कर आ रही है कि झरिया के दो कारोबारी को धमकी दी गई है. पुलिस इन मामलों की भी जांच में जुटी हुई है. पुलिस को यह भी पता चला है कि महाप्रबंधक को जिस नंबर से धमकी दी गई थी,उस नंबर से अन्य कुछ लोगों को भी धमकाया गया है. लेकिन अब पुलिस जड़ तक पहुंचाने की जीतोड़ कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+