Dhanbad: मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पाम इन पर चला प्रशासन का डंडा, बेसमेंट को क्यों किया गया सील, पढ़िए !

धनबाद (DHANBAD) : बेसमेंट को पार्किंग के लिए नक्शा पास करा कर उनका कमर्शियल उपयोग करने वाली बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर कानून का डंडा चलना शुरू हो गया है. उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा गठित जांच दल ने शनिवार शाम कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में अशर्फी अस्पताल, बारामुड़ी , नावाडीह के सामने निर्मित पाम इन नामक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में औचक जांच की. जांच के क्रम में टीम ने पाया कि बिल्डिंग के नक्शे में बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए दर्शाया गया था.
परंतु बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के बजाय कमर्शियल गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. नक्शे के अनुसार बिल्डिंग के सेकंड, थर्ड एवं फोर्थ फ्लोर का आवासीय उपयोग करना चाहिए था. प्रत्येक फ्लोर में चार-चार फ्लैट का निर्माण किया जाना चाहिए था, जबकि निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि पूरे बिल्डिंग का व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था. साथ ही बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर में कुछ अधूरा निर्माण भी पाया गया. पूरा भवन का निरीक्षण करने के बाद टीम ने अनुमोदित नक्शा में विचलन करने के लिए पाम इन बिल्डिंग के बेसमेंट को सील कर दिया.
साथ ही नियम विरुद्ध बिल्डिंग का इस्तेमाल करने तथा अन्य अनियमितता मिलने पर आर्थिक दंड के साथ साथ अन्य कार्रवाई करने की बात कही गई है.जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, झमाडा के तकनीकी सदस्य मयंक कुमार भगत, सहायक नगर आयुक्त मोटाय बानरा, झमाडा के सहायक अभियंता कौशलेश यादव तथा नगर निगम के सहायक अभियंता विशाल कुमार शामिल थे. इधर ,एक्शन के बाद पाम इन के मालिक राकेश कुमार ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+