धनबाद(DHANBAD): सड़कों के अवैध कट को अगर बंद कर दिया गया होता तो गोविंदपुर के समाजसेवी व कोयला व्यवसाई रविंद्र कुमार अग्रवाल की सोमवार को जान नहीं जाती. इस घटना के बाद गोविंदपुर के लोगों का आक्रोश चरम पर था. 2 घंटे तक सड़क जाम कर दी थी. जिसे यातायात अस्त-व्यस्त हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हट गया. मंगलवार को अपराहन गोविंदपुर थाने में अवैध कट को लेकर बैठक बुलाई गई है. बैठक में गोविंदपुर के नागरिक, एनएचएआई के अधिकारी, डीएसपी, वीडियो व सीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे. धनबाद की सड़कों पर अवैध कट एक बड़ी समस्या बन गई है. इस वजह से रोज कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती है. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अभी हाल ही में यह निर्णय लिया गया था कि तमाम अवैध कट को बंद कराया जाए और फिर ना खुले इसकी स्थाई व्यवस्था की जाए. लेकिन यह आदेश अभी सिर्फ कागज पर ही घूम रहा है और इधर लगातार घटनाएं हो रही है. गोविंदपुर के लोग तो इससे आजीज आ गए हैं. घंटो बेवजह जाम लगा रहता है. पिछले दिनों तो नाराज धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने ट्रैफिक पुलिस की तरह जाम लगाए वाहन चालकों को समझाया और उन्हें डांट पिलाई. इसका वीडियो बनाकर उन्होंने अधिकारियों को भी भेजा, फिर भी जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई .नतीजा है कि रोज दुर्घटनाएं हो रही है और लोग जान गवा रहे हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+