Dhanbad: गोविंदपुर जा रही पिकअप वैन की ट्रक से भीषण टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल


Dhanbad: गोविंदपुर से बलियापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जंगलपुर के समीप बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. कोलकाता से माल लेकर गोविंदपुर की ओर जा रही एक पिकअप वैन की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप वैन सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायल के परिजन निसार अहमद ने बताया कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था. इसी दौरान पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वैन में केक, बिस्कुट सहित अन्य खाद्य सामग्री लदी हुई थी, जिसे गोविंदपुर के बैरियो मोड़ तक पहुंचाया जाना था.
घायलों में 18 वर्षीय सदमन अंसारी शामिल हैं, जो निरसा थाना क्षेत्र के अंसार महाल, निरसा का निवासी हैं. सदमन निरसा से पिकअप वैन में सवार हुआ था और डिलीवरी के लिए गोविंदपुर जा रहा था. हादसे में उनका पैर टूट गया है. वहीं एस.के. मैहर अली और रकीबुल, दोनों कोलकाता के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, कोलकाता से दो व्यक्ति पिकअप वैन में माल लेकर निरसा तक आए थे, जिसके बाद सदमन अंसारी वहां से वाहन में सवार हुए और सभी गोविंदपुर की ओर रवाना हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट नीरज कुमार
4+