धनबाद(DHANBAD): जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए गए विशेष मेडिएशन ड्राइव में पति-पत्नी के बीच के 29 विवादों का निपटारा कर दिया गया है. प्राधिकार की सचिव निताशा बारला ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर धनबाद के सिविल कोर्ट प्रांगण में 5 दिनों का विशेष स्पेशल मेडिएशन ड्राइव 5 दिसंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक चला. इस दौरान केवल पति-पत्नी के बीच के विवादों की ही मध्यस्थता की गई. उन्होंने कहा कि मध्यस्थता सुलह समझौते का अच्छा प्लेटफार्म है, जहां न कोई हारता है और न कोई विजयी होता है.
प्रशिक्षित मीडिएटरो की बेंच का किया गया था गठन
पक्षकारों के बीच मुकदमों में समझौता कराने के लिए प्रशिक्षित मीडिएटरो की बेंच का गठन किया गया था. कुल 75 मुकदमे विभिन्न अदालतों से भेजे गए थे. प्रशिक्षित मीडिएटरो ने पक्षकारों को समझा-बुझाकर उनके बीच समझौता करा दिया. 11 फरवरी को धनबाद सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत लगेगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. इधर, बढती ठंड से गरीबों को निजात दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राम शर्मा के निर्देश पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि फुटपाथ और बेसहारा-बेघर लाचार गरीब महिला, पुरुषों के बीच कड़ाके की ठंड से राहत के लिए कंबल का वितरण किया गया. डालसा सचिव ने बताया कि लाचार और बेघर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डालसा द्वारा गठित टीम राहत पहुंचाने के लिए तत्पर और प्रयत्नशील है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+