धनबाद(DHANBAD): 10 जनवरी' 2024 का दिन. यह दिन धनबाद के इतिहास में फिर एक बार अंकित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन और तथ्यों के बल पर धनबाद- चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू कराने का इतिहास रचने वाले कतरास के आंदोलनकारी आने वाले 10 जनवरी को फुले नहीं समाएंगे, 10 जनवरी से इस लाइन पर धनबाद -चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन पांच साल से भी अधिक समय के बाद लौटेगी.10 जनवरी से परिचालन की मंजूरी रेल मंत्रालय ने दी है. रेलवे ने धनबाद -चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
धनबाद और चंद्रपुरा से ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 03332 धनबाद -चंद्रपुरा पैसेंजर 17:05 बजे धनबाद से खुलेगी और 19.45 बजे चंद्रपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03331 चंद्रपुरा -धनबाद पैसेंजर चंद्रपुर से 7:10 बजे प्रस्थान करेगी और 9:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इसमें साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे. 15 जून'2017 को ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने रेल लाइन को बंद कर दिया और कुल 19 सवारी रेल गाड़ियों एव 20 जोड़ी मालवाहक ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया. कोई वैकल्पिक रुट का निर्धारण किये बिना रेलवे के इस निर्णय ने सबको चौकाया था. डीजीएमएस की रिपोर्ट को आधार बनाकर यह सब किया गया.इसके बाद तो कतरास सहित धनबाद के लोग आंदोलनरत हो गए. कई स्तर पर आंदोलन की शुरुआत की गई. धीरे धीरे यह आंदोलन जनांदोलन बन गया.
आंदोलन शुरू हुआ और फैलता गया
आंदोलन को दबाने का जितना प्रयास हुआ यह उतना ही फैलता गया. कोयलांचल में इस आंदोलन ने इतिहास बनाया और रेलवे और सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना पड़ा. और रेल लाइन फिर से 6 'फ़रवरी '2019 से चालू हुई. कोई भरोसा नहीं कर रहा था की आंदोलनकारियों को सफलता मिलेगी. लेकिन हठी आंदोलनकारी , इतने टेक्निकल तथ्य जुगाड़ कर लिए थे कि जमीन पर आंदोलन चल रहा था और दूसरी टीम मंत्रियो,अधिकारियो से मिलकर फैक्ट्स बता रही थी .नतीजा हुआ की रेल लाइन चालू हो गई.और अब एक और महत्वपूर्ण ट्रैन दस जनवरी से चालू होने जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+