दुमका (DUMKA): सावन का पवित्र महीना आने वाला है. प्रत्येक वर्ष दुमका के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन होता है. फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रसासनिक स्तर से मेला की तैयारी कई महीने पूर्व से ही शुरू हो जाती है.
बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय के सभागार में हई बैठक
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान विभागवार तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीसी ने बताया कि आगामी चार जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत होनी है. अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्व कर लेने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि व्यवस्था सुगम हो ताकि जो भी श्रद्धालु सावन माह में जलार्पण के लिए आयें वे सभी दुमका से सुखद अनुभूति के साथ वापस अपने घर लौटें. इसके लिए सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर अपना कर्तव्य निभाएं.
श्रद्धालुओं की सुवीधा का रखा जाएगा पूरा ख्याल
आने वाले श्रद्धालुओं के आवासन के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें एक साथ एक हजार श्रद्धालु आराम कर सकेंगे. यहां उनके लिए शौचालय, अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बाबा के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दिया जाएगा. सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व रंग-रोगन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें. अगर किसी स्थान पर मरम्मत की जरूरत हो तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें. साथ ही मेला से पूर्व जगह-जगह रोशनी की व्यवस्था करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. शिवगंगा के चारों ओर डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. श्रावणी मेला के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था करें. साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में स्वच्छता का ख्याल रखें.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+