देवघर (DEOGHAR) : बिहार में शराब बंदी के बाद तस्कर द्वारा तरह तरह का हथकंडा अपनाते हुए व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. इन दिनों बिहार में सड़क मार्ग से विभिन्न चारपहिया वाहनों से तस्करी करने वालों की अधिक धड़पकड़ हो रही है. फिर भी शराब तस्करों का मनोबल में कोई कमी नहीं आई है. अब यह तस्कर रेल का सहारा ले कर अपने कारोबार बढ़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देवघर के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. हावड़ा- दिल्ली मुख्य रेल मार्ग स्थित मधुपुर जंक्शन पर जब आरपीएफ ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है.
ट्रेन में छापेमारी कर हुई जब्ती
गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ द्वारा हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी की गई तो स्लीपर कोच में तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा शराब बरामद हुआ. 5 बैग और थैला से आरपीएफ ने 102 बोटल औए 49 पाउच विदेशी शराब भरा हुआ था. आरपीएफ ने तस्करी करने वाले 3 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर राजेश कुमार बेगूसराय, आकाश कुमार बाढ़ और गौरव कुमार फतेहपुर वैशाली के रहने वाले हैं. आरपीएफ ने सभी गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इन दिनों बंगाल और झारखंड से व्यापक पैमाने पर रेल मार्ग द्वारा शराब की तस्करी जोरो से जारी है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+