देवघर(DEOGHAR): ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे....तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना---यह ब्लॉकबस्टर फ़िल्म शोले का गाना है. जिस तरह यह फ़िल्म और गाना दोस्ती का फर्ज को दर्शाता है ठीक इसी तरह की दोस्ती देवघर में देखने को मिला है. फ़िल्म में दो दोस्त हैं जबकि देवघर की 4 महिलाएं दोस्ती का फर्ज निभा रही है. दरअसल ये महिलाएं किसी नेक काम के लिए नही बल्कि बकरी चोरी करने के लिए एक दूसरे के साथी है. ये चारों महिला आज जेल की हवा खा रही है.
सभी जसीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली,बूढई पुलिस ने किया गिरफ्तार
30 से 40 साल के बीच की सोनी देवी,राधा देवी,मीरा देवी और पारो देवी चारों देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के संताली गांव के गुलजारबाग टोला की रहने वाली है. ये चारों सहेलियां पिछले 5-6 सालों से देवघर जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बकरी की चोरी किया करती थी. ये महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में चर रही बकरी और बकरा को बड़ी चालाकी से चोरी कर टेम्पू में लाद कर फरार हो जाया करती थी. टेम्पू भी अपनी जान पहचान वाले का भाड़े पर लेती थी. चारों महिलाएं देवघर के बुढेई थाना के सरपत्ता जंगल से 6 बकरी और 2 बकरा की चोरी कर टेंपू में लाद कर भागने की फिराक में थी. इसी बीच शक के आधार पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों की जुटती भीड़ को देखते हुए टेंपू चालक अपना टेम्पू छोड़ वहाँ से फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद महिला पुलिस के साथ स्थानीय थाना की पुलिस वहाँ पर पहुँची. पुलिस को आता देख सोनी देवी को छोड़ बाकी तीनों महिलाएं शौच का बहाना बनाकर वहाँ से फरार हो गयी।स्थानीय पुलिस ने 6 बकरी और 2 बकरा के साथ सोनी देवी को हिरासत में लेकर थाना ले गई।थाना में सोनी देवी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपनी तीनों सहेलियों का नाम बता दिया. बुढेई थाना की महिला पुलिस ने जसीडीह थाना की पुलिस के सहयोग से तीनों फरार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. चारों के ऊपर बकरी और बकरा चोरी करने का मामला दर्ज करते हुए बुढेई पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. दूसरी ओर फरार टेम्पू चालक राजा की तलाश के लिए पुलिस अपना अभियान चला रही है.
चारो बिहार और झारखंड में चोरी के आरोप में जेल भी जा चुकी है
चारों महिला आरोपी इससे पहले भी बिहार और झारखंड की जेल का हवा खा चुकी है. बिहार के बांका जिला के बेलहर थाना और झारखंड के जामताड़ा के नारायणपुर थाना की पुलिस ने बकरी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फिलहाल पुलिस इन बकरी चोर महिला से अन्य जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. ये महिलाएं बकरी और बकरा की चोरी कर कम कीमत पर बेच दिया करती थी. अभी तक सैकड़ो बकरी और बकरा की चोरी कर अच्छा धन अर्जित करने वाली गांव की इस शातिर महिला चोरों की चर्चाएं जिला भर में की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+