देवघर (DEOGHAR): देवघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा एक साथ 4 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपियों की गिरफ्तारी जसीडीह थाना क्षेत्र से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों का उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताया जा रहा है. इनके मोबाइल से पुलिस को देशभर से ठगी करने के 31 क्राइम लिंक मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है.
ऐसे करते थे ठगी
इस मामले में जसीडीह पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के रूप में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार, नीतेश मंडल और संजय मंडल जसीडीह थाना का जबकि रोकी कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चारों साइबर अपराधी बड़ी चालाकी से देशभर के भोले-भाले लोगों को अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा कर उनके बैंक खाता से राशि उड़ा लेते थे. ये शातिर आरबीआई बैंक कस्टमर केयर अधिकारी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, any डेस्क, quick सपोर्ट, मोबाइल शेयरिंग app इत्यादि के माध्यम से भोले-भाले लोगों को फ़ोन कर उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते थे. फिर बड़ी चालाकी से उनका बैंक एकाउंट से राशि उड़ा लेते थे.
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
गिरफ्तार चारों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल,11 फर्जी सीम,1 एटीएम और 1 पासबुक बरामद किया है. इनके पास से मिले मोबाइल फोन को साइबर थाना पुलिस ने जब खंगाला तो देशभर में फ्रॉड करने वाले 31 क्राइम लिंक मिला है. इससे साफ जाहिर होता है की ये युवा कैसे देश भर के लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. फिलहाल पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर इनके और नेटवर्क का पता लगा रही है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+