देवघर:नगर निगम की तर्ज पर अब जिला परिषद भी वसूलेगा ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग टैक्स, बैठक में लिया गया निर्णय


देवघर(DEOGHAR):हाल ही विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ है.आज देवघर जिला परिषद की बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई.समाहरणालय स्थित विकास भवन में सम्पूर्ण बोर्ड की बैठक चेयरमैन किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में देवघर विधायक सुरेश पासवान,उपविकास आयुक्त सहित सभी जीप सदस्य और संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्यशैली पर उंगली उठाई गई साथ ही कई निर्णय भी सर्वसम्मति से पास भी किया गया.
जिला परिषद भी ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग टैक्स लेगा,राशि से किया जाएगा विकास कार्य-किरण कुमारी
जिला परिषद एक स्वतंत्र निकाय है.इसको सुचारू रूप से चलाने के लिए राशि की आवश्यकता होती है.ऐसे में नगर निगम की तर्ज़ पर अब जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग टैक्स की वसूली करने का निर्णय लिया है.आज हुई बोर्ड बैठक में इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है.इसके अलावा 3 साल से एक जगह कार्यरत जनसेवक और कम्प्यूटर ऑपरेटर को दूसरे जगह ट्रांसफर करने का भी निर्णय लिया गया है.जिला परिषद की अध्यक्षा किरण देवी ने प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा किपिछली बैठक में जो भी निर्णय लिया गया था उसपर कोई भी जांच रिपोर्ट नहीं दिया गया है.किरण कुमारी ने बताया कि जिला परिषद के क्षेत्राधिकार में जो भी योजना चलाई जा रही है उसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है.जिसकी शिकायत लगातार मिल रही है.इसकी जांच के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की उदासीनता समझ से परे है.ऐसे में आगामी बैठक में इस तरह का रवैया अधिकारियों द्वारा अपनाया गया तो इसकी शिकायत सरकार से करने की बात की गई.
विधायक ने सभी जनप्रतिनिधियों को समस्या की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया
जिला परिषद की बैठक में शामिल हुए देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि जिला में जितना भी चापानल खराब है, उसको प्राथमिकता पर बनाया जाएगा एवं जितने भी जलमीनार बंद है उसे चालू कराया जाएगा.विधायक ने सभी जनप्रतिनिधियों से देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खराब सड़क की सूची उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.वहीं उपविकास आयुक्त नवीन कुमार ने जिला परिषद के अध्यक्षा द्वारा उठाये गए सवाल पर बोलते हुए कहा कि जो भी निर्णय बैठक में लिया गया है चाहे पेयजल की समस्या, स्वास्थ्य की समस्या,शिक्षा और खनन की समस्या से आगामी बैठक में हर हाल में बोर्ड को अवगत करा दिया जाएगा.जिला परिषद की बैठक में पारित ग्रामीण क्षेत्रों से होल्डिंग टैक्स की वसूली का निर्णय कितना कारगर होगा और ग्रामीणों के लिए कितना हितकर होगा यह आने वाला वक़्त ही बतलायेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+