देवघर(DEOGHAR): देवघर साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के द्वारा अर्जित धन को फर्जी बैंक अकाउंट में मंगाकर कुछ कमीशन पर साइबर अपराधियों को पैसा देने वाला कुख्यात सेलुमुद्दीन मुल्ला को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पालोजोरी थाना क्षेत्र से हुई है. यह कुख्यात कमीशन पर दर्जनों साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए पैसे को कन्वर्ट कर देता था. सेलुमुद्दीन मुल्ला के पास कई फर्जी बैंक अकाउंट भी मिले हैं. पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल,1 फ़र्ज़ी सिम, चार एटीएम और 50,000 नगद बरामद किया है. सेलुमुद्दीन के पास से जब्त एटीएम में पुलिस को कई संदिग्ध लेनदेन के बारे में जानकारी मिली है. कुख्यात सेलुमुद्दीन मुल्ला के ऊपर जयपुर एयरपोर्ट थाना में भी मामला दर्ज है. साइबर अपराधियों से अपने फर्जी बैंक अकाउंट में पैसा मंगा कर कुछ कमीशन लेकर किन-किन साइबर अपराधियों को पैसा मुहैया कराया जाता था, इसकी गहन जांच साइबर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+