देवघर(DEOGHAR): देवघर में पूरे सावन माह तक देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है. सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है और सावन माह में ही शिव, गंगा का अभिर्वाव हुआ था सावन में ही समुंद्र मंथन हुआ था जिसमे अमृत और कई रत्नों की प्राप्ति हुई थी. यही कारण है कि भोले के भक्त सावन माह में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन करने से नही चूकते. खासकर सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर कांवरियों द्वारा 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबाधाम आते है. रास्ते में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है कांवरियों क मानसिक और शारिरिक थकान भी कईयों हो हो जाता है. इनके मानसिक और शारिरिक थकान को दूर करने के लिए सरकार, निजी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, राजनीतिक दल इत्यादि द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है. मासव्यापी श्रावणी मेला में पूरे एक माह तक सेवा शिविर के माध्यम से निःशुल्क पानी, शरबत, दवाई, मसाज,जांच, फलाहारी इत्यादि कांवरियों को दी जाती है. महीने भर सेवा करने के बाद सेवा शिविर का समापन हो जाता है.
आज राजद सेवा शिविर का समापन पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने किया
कोरोना काल को छोड़कर विगत 34 वर्षो से लगातार राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से और बाबा बैद्यनाथ की असीम कृपा से श्रावणी मेला के दौरान आने वाले आगंतुक कांवरिया बंधुओं के लिए "निः शुल्क सेवा शिविर" का आयोजन किया जाते रहा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजद द्वारा 22 जुलाई से 18 अगस्त तक अनवरत सेवा जारी रहा. कल सावन माह का अंतिम दिन है इसलिए आज इस शिविर का समापन किया गया. शिविर का समापन झारखंड के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता सुरेश पासवान ने विधिवत घोषणा करते हुए किया.पूर्व मंत्री सहित राजद जिलाध्यक्ष ने सेवा शिविर में निस्वार्थ भाव से योगदान करने वाले लोगों का आभार प्रकट किया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+