देवघर(DEOGHAR): देवघर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ. जहां राज्य के अल्पसंख्यक,कल्याण,निबंधन,नगर विकास, पर्यटन, युवा खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. इससे पूर्व मंत्री ने डीसी,एसपी के साथ परेड का निरीक्षण किया.अपने संबोधन मे राज्य और देश में चल रहे विकास योजनाओं के साथ वर्तमान हेमंत सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. समारोह में मंच से मंत्री द्वारा कइयों को प्रसस्ति पत्र भी दिया गया. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को भी सम्मानित किया गया.
मईया सम्मान योजना से महिलाएं होंगी आर्थिक मजबूत
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना मंईयां सम्मान योजना से प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में 1 हज़ार रुपये दिए जाएंगे. जिससे महिलाएं आर्थिक मजबूत होंगी. जो भी बचत करेंगी उससे अपनी जरूरतें पूरी कर सकती है. मंत्री ने कहा कि विपक्ष जो हवा उड़ाये उससे इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. यह योजना अनवरत चालू रहेगी.
झारखंड में अगले 20 साल तक वर्तमान गठबंधन की सरकार ही रहेगी
झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने दावा किया है कि वर्तमान सरकार आगामी 20 साल तक लगातार सत्ता में काबिज रहेगी. विपक्षी कोई भी रणनीति बना ले उनकी रणनीति को तोड़ने के लिए राज्य की जनता एक तरफा वर्तमान सरकार के साथ है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+