देवघर(DEOGHAR): झारखंड में स्थानीयता को परिभाषित करते हुए 1932 के खतियान को आधार माना गया गया है. लेकिन संवैधानिक तौर पर इसे केंद्र सरकार द्वारा मान्यता मिलना बाकी है. जब से हेमंत सरकार द्वारा 1932 के खतियान को आधार मानते हुए स्थानीयता का दर्जा दिया गया है. तब से झारखंड वासियों द्वारा सीएम आवास में जाकर उनका धन्यवाद ज्ञापन किया जा रहा है. प्रतिदिन उमड़ती भीड़ को देखते हुए गठबंधन के नेताओं ने सीएम से आभार यात्रा निकालने का आग्रह किया है.
16 दिसंबर को देवघर में खतियानी जोहार यात्रा
इसी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा झारखंडी खतियानी जोहार यात्रा निकाला गया है. जो आगामी 16 दिसंबर को देवघर में निकाली जाएगी. इसकी सफलता को लेकर झामुमो पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक देवघर परिसदन में आयोजित की गई. इस बैठक में राजमहल के सांसद विजय हांसदा सहित मधुपुर के विधायक सह झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन सहित बड़ी संख्या में केंद्रीय और स्थानीय स्तर के नेता मौजूद रहे.
जनता को सीएम द्वारा दिया जाएगा धन्यवाद
केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि झारखंड की हेमंत सरकार ने कम समय में जो उपलब्धि हासिल की है वो जगजाहिर है. उन्होंने बताया कि खतियानी जोहार यात्रा राज्य के सभी जिलों में निकाला जाएगा. वहां की जनता का अभिनंदन स्वीकार किया जाएगा. इस दौरान जनता को सीएम द्वारा धन्यवाद भी दिया जाएगा. विनोद पांडे ने कहा कि गठबंधन के नेताओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने खतियानी जोहार यात्रा निकाली है. इसकी अपार सफलता शुरुआती दौर में मिल रही है. विनोद पांडे ने बताया कि बहुत कम समय में हेमंत सरकार ने जो फैसला लिया है, वह ऐतिहासिक है. वही राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने बताया कि झारखंड में अब तक की यह एकमात्र सरकार है जो फैसला लेती है उसे बहुत जल्द धरातल पर उतारती है. इसीलिए झारखंड वासियों का फर्ज है कि हेमंत सोरेन द्वारा निकाली गई खतियान जोहार यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण का लाभ भी इनके द्वारा दिया गया. उन्होंने बताया कि खतियान क्या है और इससे क्या लाभ होगा उसकी जानकारी आम लोगों के बीच सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा दिया जाएगा.
15 दिसंबर को सड़क के द्वारा गोड्डा से सड़क मार्ग से देवघर परिसदन पहुंचेंगे सीएम
मधुपुर के विधायक सह झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि हेमंत सोरेन की यात्रा का ऐतिहासिक गवाह देवघर वासी होंगे. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को सड़क के द्वारा गोड्डा से सड़क मार्ग से देवघर परिसदन पहुंचेंगे. इस बीच जमुनिया में सिद्धू कान्हू के और चौपा मोड़ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. अगले दिन बाबा मंदिर में पूजा अर्चना सीएम करेंगे. इसके बाद पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आम लोगों को संबोधित करेंगे. रात्रि में टावर चौक पर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा टी पार्टी का आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+